मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में फतवों की राजनीति अब नहीं चलेगी। भाजपा ने राजनीति का मौलानाकरण बंद किया है। देश संविधान से चलेगा ना कि फतवों से। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खुद यह कहा था कि वे एक रूपया भेजते हैं तो उसमें सिर्फ दस पैसे ही जनता तक पहुंचता है।
उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा का नाम लिए बगैर उन पर हमला बोलते पूछा, 'शहजादे और शहजादी बताएं कि वो 90 पैसा कहां जाता था।' योगी ने कार्यकर्ताओं को उपचुनाव में अति आत्मविश्वास छोड़कर एक-एक मतदाता का वोट डलवाने की भी सीख दी।
लखनऊ कैंट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार सुरेश तिवारी के समर्थन में मंगलवार शाम इको गार्डन के पास आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने तीन तलाक जैसी कुप्रथा को सदैव के लिए प्रतिबंधित कर देश में राजनीति के मौलानाकरण को पूरी समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश में अब फतवों की राजनीति नहीं चलेगी बल्कि संविधान की राजनीति होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सहित उनके सहयोगी तथाकथित धर्म निरपेक्ष राजनीतिक दलों ने हमेशा राष्ट्र की कीमत पर राजनीति की। राजनीति उनके लिए परिवारवाद, जातिवाद के आधार पर लोगों को बांटकर सत्ता हथियाने का साधन थी।
योगी ने कहा कि वहीं, मोदी सरकार का पहला कार्यकाल लोक कल्याण और इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम था। वहीं दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने, तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त करने और देश से घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के नाम पर राजनीति करने वाले लोग जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे पर खुद को अलग करते रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. आंबेडकर, श्याम प्रसाद मुखर्जी की भावना के अनुरूप जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त कर साफ कर दिया कि एक देश में दो निशान-दो विधान नहीं चलेंगे। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के कारण धरती का स्वर्ग जम्मू-कश्मीर आतंकवाद के नरक में बदल गया था।
उन्होंने कहा कि भाजपा जातिवाद, परिवारवाद की पार्टी नहीं बल्कि विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद को लेकर आगे बढ़ती है। उप चुनाव में भाजपा में ही कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है। उप चुनाव में भाजपा ने कार्यकर्ताओं को महत्व दिया है।
सभा को प्रयागराज की सांसद डॉ.रीता बहुगुणा जोशी, भाजपा प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा और लखनऊ कैंट से भाजपा उम्मीदवार सुरेश तिवारी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, महिला एवं बाल कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह, राज्यमंत्री मोहसिन रजा, प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह और लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद थी।
विकास के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है लखनऊ
मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ के सांसद और केन्द्रीय रक्षा राजनाथ सिंह के नेतृत्व में लखनऊ विकास के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।
कार्यकर्ताओं को सीख दी
मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा कार्यकर्ता अति आत्मविश्वास में आ जाते हैं कि उप चुनाव तो जीत ही जाएंगे। उन्होंने कहा कि अति आत्मविश्वास घातक होता है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मतदाता भी मतदान करने नहीं जाते हैं। इसलिए कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करना होगा। 21 अक्तूबर को मतदान के दिन एक-एक मतदाता का मत डल जाए यह भी सुनिश्चित करना होगा।
लखनऊ इको गार्डन में कैन्ट विधानसभा उप चुनाव के भाजपा प्रत्याशी श्री सुरेश चन्द्र तिवारी जी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में मा० मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के साथ। pic.twitter.com/wesBqhWCkm
— सुरेश कुमार खन्ना (@SureshKKhanna) October 15, 2019
लखनऊ इको गार्डन में कैन्ट विधानसभा उप चुनाव के भाजपा प्रत्याशी श्री सुरेश चन्द्र तिवारी जी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में मा० मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के साथ सम्मिलित हुआ। pic.twitter.com/d53hMM4e6w
— Pankaj Singh (@PankajSinghBJP) October 15, 2019
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने आज मेरे समर्थन में जनसभा की और वहां की जनता को सम्बोधित किया। उनके आने से मुझे असीम प्रसन्नता हुई और इसके लिए मैं उनका ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/GfakWhhVa8
— Suresh Chandra Tewari (@sureshtewariBJP) October 15, 2019
कैंट विधानसभा 175 उपचुनाव भाजपा के प्रत्याशी श्री सुरेश तिवारी जी के समर्थन में आज माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी साथ लखनऊ के इको गार्डन में एक विशाल जनसभा मे रहना हुआ। @BJP4India @BJP4UP @sunilbansalbjp @swatantrabjp pic.twitter.com/jxOEeqaMY5
— Vidyasagar Sonkar (@SonkarVidyasagr) October 15, 2019