मऊ: सिलेंडर हादसा देर रात तक शवों का हुआ अंतिम संस्‍कार, मोहल्‍ले में मातम के बीच अपनों का खैर पूछने वालों की नम रही आंखें

Update: 2019-10-15 07:15 GMT

मऊ, । सिलेंडर हादसे में देर रात सुभावती (58) की आजमगढ़ से वाराणसी इलाज के लिए रेफर करते समय मौत हो गई। इस तरह हादसे में मरने वालों की कुल संख्या 14 हो गई। जबकि आस पड़ोस के सामान्‍य रुप से घायलों को मिलाकर दो दर्जन के करीब लोग घायल हैं। आधा दर्जन लोगों को प्राथमिक चिकित्‍सा के बाद छोड़ दिया गया वहीं दर्जन भर से अधिक लोग अब भी अस्‍पताल में भर्ती हैं। वहीं दोपहर में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम भी दुर्घटनास्‍थल पर गए और शोक संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि पार्टी की ओर से यथा संभव पीडितों की मदद की जाएगी।

वहीं देर शाम सामुदायिक अस्पताल में शवों की कतार लगी रही। भीड़ एवं एंबुलेंस में लादे जा रहे शवों को देखकर लोगाें की आंखों से आंसुओं की धार बहती रही। वहीं पोस्‍टमार्टम के बाद देर रात शव पहुंचते ही मोहल्‍ले में कोहराम मच गया। एक एक कर शव वाहन से उतरते रहे और अपनों को खाेने के बाद परिजनों के रोने और चीखने की आवाजें रात भर आती रहीं। कई शवों का रात में ही का अंतिम संस्‍कार कर दिया गया, जबकि कुछ शवों का सुबह तक अंतिम संस्‍कार किया गया।

सुबह लेखपाल सहित कई प्रशासिनक अधिकारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा भी लिया। वहीं सुरक्षा कारणों से गिरे मकान के चारों तरफ बल्ली व रस्सी लगाकर बैरिकेटिंग भी कर दी गई है। वहीं सुरक्षा एजेंसियां भी आवश्‍यक जांच पड़ताल करने के बाद मौके से जा चुकी हैं। अब एजेंसियों की रिपोर्ट ही हादसे की असल वजह उजागर करेंगी। वहीं हादसे में सिलेंडर धमाके को लेकर भी असमंजस की स्थिति होने से मोहल्‍ले में अलग अलग सुगबुगाहट का दौर जारी है।  

Similar News