छोटे पर्दे के रियलिटी शो बिग बॉस 13 जब से शुरू हुआ है इसका Bed Friend Forever कांसेप्ट विवादों में रहा। इस कांसेप्ट को लेकर शो पर अश्लीलता परोसने का आरोप लगने लगा। यही वजह है जो हाल ही में ट्विटर पर #Boycott_BigBoss ट्रेंड करने लगा। यहां तक की मामला केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अब बिग बॉस ने बड़ा फैसला किया है।
दरअसल बिग बॉस ने Bed Friend Forever कांसेप्ट के शो से खत्म कर दिया है। मंगलवार को प्रसारित हुए शो में बिग बॉस ने Bed Friend Forever कांसेप्ट को ये कहते हुए खत्म कर दिया है कि अब सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को अच्छे से जान चुके हैं इसलिए Bed Friend Forever को खत्म किया जाता हैं। हालांकि बिग बॉस के घर में मौजूद कुछ ही कंटेस्टेंट्स ने अपने बेड पार्टनर्स बदले हैं।
गौरतलब है कि जब बिग बॉस का सीजन 13 शुरू हुआ था तो सलमान खान ने शो में आए सभी कंटेस्टेंट्स को Bed Friend Forever कांसेप्ट के बारे में बताया, जिसके तहत कंटेस्टेंट्स को सहयोगी कंटेस्टेंट्स के साथ बेड शेयर करना था। वहीं Bed Friend Forever कांसेप्ट को देख कुछ दर्शक सलमान खान के शो पर अश्लीलता परोसने का आरोप लगाने लगे थे। इस वजह से ट्विटर पर #Boycott_BigBoss ट्रेंड करने लगा।
बिग बॉस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर भी 'बिग बॉस बैन करो' की मुहिम चली थी। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है । कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation Of All India Traders) ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र भेजकर कलर्स टीवी पर चल रहे टीवी शो 'बिग बॉस 13' के प्रसारण पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। इस पत्र में 'बिग बॉस' पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। बिग बॉस में अश्लीलता के खिलाफ मेरठ के लोग भी काफी आक्रोशित हैं। इसके चलते शो के होस्ट सलमान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अश्लीलता फैलाने का मुकदमा दायर किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस अर्जी को स्वीकार कर लिया है। अब इस मामले में सुनवाई होगी।
इसमें आरोप लगाया गया है कि बिग बॉस के संचालक सलमान खान के कार्यक्रम से अश्लीलता फैलाई जा रही है। इस कारण एक परिवार के सदस्य साथ बैठकर कार्यक्रम नहीं देख पाते। यह मुकदमा अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के अध्यक्ष की ओर से डाला गया है। बिग बॉस के प्रसारण पर भी रोक लगाने की मांग की गई है। अर्जी देने वाले नौचंदी क्षेत्र निवासी महासभा के अध्यक्ष अभिषेक सोम ने बताया कि कलर्स टीवी पर बिग बॉस कार्यक्रम प्रसारित है। इसमें अश्लीलता, अनैतिकता का प्रचार धड़ल्ले से होता है। आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम को देखकर देश का युवा संस्कार से दूर हो रहा है।
आज मुंबई पहुंचकर, सलमान खान के घर से, सलमान खान को संदेश दिया है कि, 11 तारीख तक ,बिग बॉस से ,अश्लीलता बंद हो जाए, नहीं तो ,11 अक्टूबर को यहीं पर मेरा, धरना और अनशन होगा, रिट्वीट करके आप मेरा साहस और बढ़ाएं !@BeingSalmanKhan @UP_Silk @ZeeNews pic.twitter.com/lwF2JWiFuy
— उपदेश राणा (@UpdeshRana) October 8, 2019