ट्रंप टैरिफ पर जेफरी सैश का बड़ा बयान "अमेरिकी विदेश नीति का सबसे मूर्खतापूर्ण कदम"
कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री जेफरी सैश ने डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ को अमेरिका के लिए आत्मघाती करार दिया है। उनका कहना है कि इस फैसले ने अमेरिका की वैश्विक साख को नुकसान पहुँचाया और सबसे बड़ा फ़ायदा BRICS देशों को हुआ।
सैश के मुताबिक, ट्रंप का यह निर्णय इतना उलटा पड़ा कि इसने रातों-रात ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों को असाधारण रूप से एकजुट कर दिया।
उन्होंने कहा कि यह "अमेरिकी विदेश नीति के इतिहास का सबसे मूर्खतापूर्ण कदम" था, जिसने अमेरिका के ही हितों को कमजोर किया और BRICS को अप्रत्याशित बढ़त दिलाई।
अर्थशास्त्रियों का मानना है कि अब BRICS न केवल आर्थिक रूप से, बल्कि राजनीतिक रूप से भी वैश्विक स्तर पर अधिक प्रभावी समूह के तौर पर उभर रहा है।