वायुसेना के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. फ्रांस ने भारत को RB 001 राफेल विमान सौंप दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत के पहले राफेल विमान की शस्त्र पूजा ओम लिखकर की. इसके बाद उन्होंने राफेल विमान में करीब 25 मिनट की उड़ान पूरी की. इससे पहले रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय वायुसेना के बेड़े में राफेल आने से हमारी क्षमता बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि भारत-फ्रांस के राजनीतिक रिश्ते मजबूत हो रहे हैं और मुझे उम्मीद है राफेल विमानों की डिलिवरी तय समय पर की जाएगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राफेल विमान में उड़ान भरकर लौट आए हैं. उन्होंने करीब 25 मिनट की उड़ान पूरी की. इस दौरान उनके साथ दसॉ एविएशन के हेड टेस्ट पायलट फिलिप ड्यूचेटो रहे.
Mérignac(France): Defence Minister Rajnath Singh lands after taking a sortie in the #Rafale jet https://t.co/cQO4wBjDry pic.twitter.com/xCtxWOYI0S
— ANI (@ANI) October 8, 2019
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस में पहले राफेल विमान प्राप्त करने से पहले अपने संबोधन में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जैक्स शिराक और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की. राजनाथ ने कहा कि भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के लिए 8 अक्टूबर का दिन मील का पत्थर है और यह दिन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के नई ऊंचाई पर पहुंचने का प्रतीक है. राजनाथ ने कहा, 'पूर्व राष्ट्रपति जैक्स शिराक ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के साथ मिलकर भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी की आधारशिला रखी थी.'
विजयादशमी के शुभ अवसर पर शस्त्रपूजन के साथ अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफाल के भारतीय वायु सेना में शामिल होने पर प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी, रक्षा मंत्री श्री @RajnathSingh जी व समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। #Rafale देश की वायुसीमा की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा। pic.twitter.com/jSBChc4wNP
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) October 8, 2019