स्व० पुष्पेन्द्र यादव के परिजनों से मिला प्रसपा प्रतिनिधिमंडल

Update: 2019-10-08 13:59 GMT

लखनऊ, 08 अक्टूबर, 2019

आज राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव के नेतृत्व में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के एक प्रतिनिधि मण्डल ने स्व० पुष्पेन्द्र यादव के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। ज्ञातव्य है कि जनपद झांसी में मोंठ थाना प्रभारी द्वारा स्व० पुष्पेन्द्र यादव का फर्जी एंकाउंटर कर दिया गया था।

उक्त घटना के पश्चात् अभी तक दोषियों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। श्री यादव के नेतृत्व में प्रसपा (लोहिया) के शीर्ष पदाधिकारी एवं नेतागण परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें विश्वास दिलाया कि वे स्व० पुष्पेन्द्र को न्याय व दोषियों को सजा दिलाने के लिए शासन से मांग करेंगे। यदि जरूरत पड़ी तो इसके लिए आंदोलन भी करेंगे।

प्रसपा प्रतिनिधिमंडल में आदित्य यादव के साथ शारदा प्रताप शुक्ला, राम नरेश यादव, राम सिंह यादव, सुंदर लाल लोधी, वीरपाल सिंह यादव, दीपक मिश्र, चैधरी छत्रपाल सिंह यादव, विष्णुपाल सिंह, जर्रार हुसैन एवं जनपद के शीर्ष पदाधिकारी एवं नेतागण मौजूद थे।

Full View


Similar News