दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर हंगामा, घेराव कर श्रद्धालुओं ने जताई नाराजगी

Update: 2019-10-08 13:51 GMT

लखनऊ,  । दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर राजधानी के झूलेलाल घाट पर भव्य आयोजन के दौरान जमकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि कूड़े के ट्रक पर प्रतिमा रखने पर कैम्प का घेराव कर श्रद्धालुओं ने नाराजगी जताई। अफरा-तफरी के बीच मौके पर मौजूद पुलिस बल ने मौर्चा संभाला। इंस्पेक्टर हजरतगंज राधारमण सिंह के मुताबिक, अधिक भीड़ के चलते हंगामा हुआ, फिलहाल स्थिति को काबू कर लिया गया है।

ये है पूरा मामला

दरसअल, हर साल की तरह श्रद्धालु नदी में नाव पर सवार होकर प्रतिमा लेकर विसर्जित करने जाते थे। इस बार प्रशासन ने किसी को नदी में नहीं जाने दिया। प्रतिमा को क्रेन के सहारे नदी के पास में खुदे गड्ढे में भूमि विसर्जन किया जाना था। प्रतिमाओं की संख्या के हिसाब से गड्ढा छोटा पड़ गया, प्रशासन न जेसीबी से प्रतिमाओ को कूड़ा फेकने वालो ट्रक पर लादने का काम शुरु कर दिया।

इतने में श्रद्धालुओं ने हंगामा शुरू कर दिया। कैम्प का घेराव होता देख अधिकारी भाग खड़े हुए। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस बल व प्रशासन मामले को शांत कराने में जुटा रहा। 

Similar News