दशहरा त्यौहार को लेकर पुलिस ने लगाई गश्त

Update: 2019-10-08 13:42 GMT

बिलारी।दशहरा त्योहार के मद्देनजर बिलारी व सहसपुर में होने वाले रावण दहन को लेकर पुलिस ने गश्त लगा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला के साथ कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी के साथ भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद रहा। जिन्होंने क्षेत्र में गश्त लगा कर त्यौहार की योजनाओं का जायजा लिया। बिलारी के नई सड़क, सर्राफा बाजार से होकर पुलिस बिलारी के पोड़ाखेड़ा मंदिर पर पहुंची। जहां विशाल रावण बनाया गया था। रावण दहन कार्यक्रम को लेकर यहां भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी। इसके अलावा रुस्तम नगर सहसपुर में भी पुलिस ने गश्त कर के वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News