बिलारी। चेकिंग के दौरान अवैध रूप से चरस बेचने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से 300 ग्राम चरस बरामद हुई ।पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।
उप निरीक्षक संदीप बालियान, बृजेश कुमार जायसवाल के अलावा लेपर्ड में कुलदीप यादव, शान मोहम्मद आदि गश्त कर रहे थे और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच गांधी मूर्ति के पास एक व्यक्ति चरस बेचने की फिराक में खड़ा था।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सरिया मिल मोहल्ला बाजार निवासी राहुल पुत्र उदय पाल को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास 300 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद