आदित्य यादव करगुवां खुर्द पहुंचे पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से की मुलाकात

Update: 2019-10-08 10:13 GMT

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव दोपहर  करगुवां खुर्द पहुंचे  पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से मुलाकात की।  आदित्य यादव ने कहा कि पुष्पेंद्र का कोई आपराधिक इतिहास नहीं था। योगी सरकार भाजपा के विरोध में उठने वाली हर आवाज को कुचलने और उसे देशद्रोही करार देने का असंवैधानिक काम कर रही है। भाजपा राज में कानून-व्यवस्था तो ध्वस्त है ही, पार्टी अपनी कमी छिपाने के लिए दूसरों को ही दोषी ठहराने में संकोच नहीं करती है। लोकतंत्र में यह स्थिति चिंतनीय है।

प्रदेश में बेखौफ अपराधी रोज लूट, हत्या और अपहरण की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मानवाधिकार आयोग कई बार इसकी शिकायतों पर पुलिस, प्रशासन से जवाब मांग चुका है।  ललितपुर में खाकी की बर्बरता के शिकार युवक की आत्महत्या और फतेहपुर में पिस्टल के दम पर दारोगा द्वारा महिला कांस्टेबल से रेप की वारदात स्तब्ध करने वाली घटनाएं हैं।

उधर, इस मामले में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को डीआईजी से मिला और आंदोलन की चेतावनी देते हुए एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग की। इधर, यादव सभा की बैठक में अध्यक्ष रुस्तम यादव ने घटना की जांच किसी बड़ी एजेंसी कराने की मांग की। इस मौके पर बलवंत सिंह यादव, मुकेश यादव, मनोहर सिंह यादव, अमित यादव, महेंद्र कुमार यादव, दिनेश यादव, नितिन सिंह यादव मौजूद रहे।


पुलिस बल की मौजूदगी में झांसी में कर दिया गया। पुलिस शव को वाहन में लेकर देर तक शहर व आस पास के इलाकों में लेकर घूमती रही। ऐसा अंतिम संस्कार के लिए उपयुक्त स्थल ढूंढने के लिए किया गया। इस दौरान सीपरी बाजार क्षेत्र में शव लेकर घूम रहा पुलिस का वाहन खराब हो गया। तत्काल दूसरे वाहन की व्यवस्था कर शव को वहां से थाना प्रेम नगर के नगरा स्थित समर मुक्ति धाम ले जाकर अंतिम संस्कार कराया गया। इस दौरान पुलिस, प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। संस्कार के दौरान समाजवादी पार्टी के कुछ नेता भी पहुंच गए थे। इस दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखने का हर संभव प्रयास किया गया।

Similar News