लोहे के राड से वार कर की भाजपा नेता के भतीजे की हत्या

Update: 2019-10-08 06:55 GMT

बरेली : प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित एक गोदाम में अज्ञात बदमाशों ने सिर पर लोहे की राड से ताबडतोड प्रहार कर एक सीमेंट व्यवसाई की बेरहमी से हत्या कर दी, और फरार हो गए। परिजनों को व्यापारी का शव लहुलुहान हालत में गोदाम में पड़ा मिला। मृतक सिद्धार्थ रोहतगी भाजपा नेता सतीश रोहतगी का भतीजा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। अचानक हत्या की वारदात से क्षेत्रीय लोगो में दहशत का माहौल व्याप्त है।

मोबाइल न उठाने पर पहुंचे थे परिजन

परिजनों के मुताबिक सिद्धार्थ अक्सर गोदाम पर ही रुका करता था। मंगलवार की सुबह जब सिद्धार्थ ने फोन नहीं उठाया तो परिजन उसे देखने गोदाम पहुंचे। जहां उसका शव लहुलुहान पड़ा मिला। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

Similar News