ओमप्रकाश राजभर के बेटे को धमकी देने वाला गिरफ्तार

Update: 2019-10-07 11:12 GMT

लखनऊ,  । हुसैनगंज पुलिस ने सुहेलदेव पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दो दिन पूर्व ही अरविंद राजभर ने फोन पर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट लिखवाई थी। पुलिस ने फोन नंबर ट्रेस करके युवक को दबोच लिया है।

अरविंद राजभर सुहेलदेव पार्टी के महासचिव और प्रवक्‍ता हैं। उन्‍होंने शुक्रवार को एक अज्ञात व्‍यक्ति के खिलाफ फोन पर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट लिखवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने सर्तकता दिखाते हुए चंदौली निवासी निशु सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं युवक से पूछताछ की जा रही है। अरविंद ने रिपोर्ट में बताया था कि कोई युवक उन्‍हें 30 अगस्‍त से फोन करके गाली गलौज कर रहा है और जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। अरविंद हुसैनगंज के पुरान किला के डायमंड अपार्टमेंट में रहते हैं। अरविंद ने पुलिस को बताया कि गत गुरुवार को भी उन्‍हें किसी ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं पार्टी के लोगों ने अरविंद को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग भी की थी। 



Similar News