बड़े भाई की हादसे में मौत के बाद छोटे भाई को लगा सदमा, जलती हुई चिता के सामने गंगा में लगा दी छलांग

Update: 2019-10-07 10:19 GMT

कन्नौज में बड़े भाई की मौत के बाद सदमे में छोटे भाई ने महादेवी घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान जलती हुई चिता के सामने ही गंगा में छलांग दी। इससे घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस अधिकारियों ने पहुंच कर छोटे भाई की तलाश के लिए गंगा में गोताखोरों को उतरवा कर बचाव कार्य शुरू कराया है।

तिर्वा कस्बा के मोहल्ला दुर्गा नगर निवासी सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त ब्रजेंद्र कुमार के तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा अवनीश (44) बहराइच जिले के ब्लाक विसेसुरगंज के गांव दिगितपुरवा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात था। दशहरा की छुट्टी के चलते शनिवार को वह ट्रेन से घर आ लौट रहा था।

तभी गोंडा रेलवे स्टेशन पर उसकी मौत हो गई। इससे परिजन सोमवार को महादेवी घाट पर अवनीश का अंतिम संस्कार कर रहे थे। तभी छोटे भाई शिक्षक सौरभ राठौर (35) ने भाई-भाई चिल्लाते हुए जलती हुई चिता के सामने गंगा में छलांग दी। इससे वह डूब गया।

पिता ब्रजेंद्र ने बताया कि छोटा बेटा तालग्राम ब्लाक खबरामऊ उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात है। मौजूद लोगों ने बताया कि बड़े भाई की मौत से आहत छोटे भाई सौरभ ने पहले भी दो बार गंगा में छलांग लगाई थी, लेकिन लोगों ने बचा लिया था। तीसरी बार उसने काफी उंचाई से छलांग लगा दी। जिससे गंगा में पानी के तेज बहाव में वह बह गया। सदर कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सौरभ की तलाश में गोताखोरों को लगाया है।

Similar News