एसडीएम ने किया अंग्रेजी माध्यम के प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण

Update: 2019-09-11 13:05 GMT

मुरादाबाद बिलारी। क्षेत्र के गांव मिलक नगलिया जट्ट में स्थित अंग्रेजी माध्यम के प्राइमरी स्कूल का एसडीएम बृजेश त्रिपाठी ने औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रधानाध्यापक एवं अन्य अध्यापकों को निर्देशित किया गया कि शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार किए जाने की आवश्यकता है। विद्यालय में ड्रेस एवं किताबों से वंचित विद्यार्थियों को समय से ड्रेस उपलब्ध कराई जाएं। समस्त अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि अंग्रेजी माध्यम के इस विद्यालय में बच्चों की शिक्षा में और मेहनत करके गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने की आवश्यकता है। विद्यालय में पंजीकृत छात्र छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। कक्षा तीन एवं चार में उपस्थिति अंकित किए गए छात्रों से दो-तीन छात्र कम पाए गए। जिसके संबंध में प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि कुछ छात्र छात्राएं अवकाश लेकर चले गए हैं। जिनका अंकन अवकाश पंजीका में किया गया है। कई शिक्षण कक्षाओं में पंखे की व्यवस्था नहीं है।वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है। प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि पत्राचार कर विद्युत एवं पंखों की व्यवस्था सुचारू कराना सुनिश्चित करें। एसडीएम के औचक निरीक्षण से विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं में हड़कंप मचा रहा।..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News