'मोदी राखियों' की धूम, बच्‍चों में दिखा खास क्रेज़

Update: 2019-08-14 15:11 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पहले भी त्योहार के समय बाजार पर दिखाई देती रही है, लेकिन दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से उनकी फैन फॉलोइंग बच्चों में खासतौर पर बढ़ती नजर आ रही है. यही वजह है कि लखनऊ के राखी बाजार में बच्चे 'मोदी राखियों' को खूब पसंद कर रहे हैं. सच कहा जाए तो हर बच्चा अपने हाथ पर मोदी की राखी सजाना चाहता है. जबकि अभिभावक भी मान रहे हैं कि बच्चे प्रधानमंत्री मोदी की राखी पहनकर उनसे सीख ले सकेंगे.

यूं बाजार से गायब हो रही हैं मोदी राखियां

राखी बाजार में प्रधानमंत्री मोदी की राखियों की डिमांड इतनी है कि देखते ही देखते ही राखियां बाजार से गायब हो रही हैं. जबकि दुकानदारों का कहना है कि वह हर साल की तरह इस साल भी हर तरह की राखियां लेकर आए थे, लेकिन सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री मोदी की राखियों की डिमांड रही.

लखनऊ में राखी खरीदने आई सुषमा की माने तो वह पहले भी प्रधानमंत्री मोदी को पसंद करती थी, लेकिन जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मोदी के फैसले ने उन्हें और भी ज्यादा प्रभावित किया है. अब रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस के साथ पड़ रहा है तो प्रधानमंत्री मोदी की राखी बच्चों को पहनाकर रक्षाबंधन के साथ-साथ देश प्रेम का संदेश भी देना चाहती हैं.

जबकि राखी खरीदने आया प्रथम महज 5 साल का है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को बखूबी पहचानता और जानता है. वहीं, प्रथम भी अपनी बहन से अपनी कलाई पर प्रधानमंत्री मोदी की राखी बंधवाना चाहता है. मजेदार बात ये है कि बेहद खूबसूरत से प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर इन राखियों पर उकेरी गई है और ये सभी इको फ्रेंडली तरीके से बनाई गई हैं, ताकि पर्यावरण को भी नुकसान ना पहुंचे.

Similar News