भारतीय किसान यूनियन का बिजली घर पर धरना प्रदर्शन

Update: 2019-07-23 13:54 GMT

मुरादाबाद बिलारी किसानों की विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने स्टेशन रोड पर स्थित बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया। अपने पुराने तेवर दिखाते हुए किसान यूनियन ने एसडीओ को धरना स्थल पर अपने साथ बैठा लिया। इस बीच समस्याओं पर चर्चा हुई। किसानों का कहना था कि एक माह पहले डारनी बिजली घर के लगभग एक दर्जन गांव को बिजली घर बेरनी से जोड़ा गया था।तभी से गांव के किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। ग्रामों को दोबारा डारनी बिजली घर से ही जोड़ दिया जाए। विचैटा काजी गांव को इस मांग से अलग रखा गया। किसानों का कहना था कि धान की फसल सूखने से तभी बच सकती है जब विद्युत आपूर्ति निर्धारित शेडूल से मिलती रहे।दूसरी मांग जर्जर तारों को ठीक कराने की थी। किसानों के अनुसार डारनी और बेरनी दोनों बिजली घर के तारों की लाइनों में अक्सर फाल्ट होते रहते हैं। जर्जर तारों को बदल वाया जाए। ट्यूबवेल के लिए कनेक्शन का आवेदन करने वाले किसानों को यथाशीघ्र सामान उपलब्ध कराए जाने की मांग रखी गई। बताते हैं कि एसडीओ विद्युत ने उनकी मांगों को पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया। धरना प्रदर्शन संभल जिले के अध्यक्ष शंकर सिंह यादव के नेतृत्व में आयोजित हुआ। मुरादाबाद जिले के अध्यक्ष मनोज चौधरी के अलावा तेजपाल सिंह सूरज सिंह महावीर पाठक जय वीर सिंह गणेश यादव विजेंद्र सिंह मन रामवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद 

Similar News