देवबंद में मायावती-अखिलेश की साझा रैली को सफल बनाने में जुटे कार्यकर्ता

Update: 2019-03-16 02:39 GMT

सहारनपुर के देवबंद में सात अप्रैल को बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह की संयुक्त रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में शुक्रवार को देवबंद पहुंचे बसपा नेताओं ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर रैली स्थलों का निरीक्षण किया।

वरिष्ठ बसपा नेता एवं नगरपालिका के चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी ने बताया कि मंडल कोऑर्डिनेटर नरेश गौतम और जनेश्वर प्रसाद आदि नेताओं ने नगर में चार जगहों का निरीक्षण किया है। फाइनल रैली स्थल रविवार को पश्चिम प्रभारी शम्सुद्दीन राईन के आने के बाद तय किया जाएगा। रैली में अपार भीड़ जुटाने के लिए नेताओं को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है, क्योंकि देवबंद हिंदू-मुस्लिम एकता की नगरी के नाम से जानी जाती है। इसलिए बसपा, सपा और रालोद गठबंधन यहीं से अपनी चुनावी रैलियों की शुरुआत करना चाहती है। साथ ही देवबंद में रैली करने से इसका संदेश पूरे देश में जाएगा।

एचएवी इंटर कॉलेज में हुई थी रैली

पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी ने बताया कि करीब 35 साल पूर्व एचएवी इंटर कॉलेज के मैदान में हुई चुनावी रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती और कांशीराम ने शिरकत की थी। उस रैली में लाखों की भीड़ जुटी थी। उसके बाद शब्बीरपुर कांड के समय बहन जी मेरठ से शब्बीरपुर गांव जाते समय नगर के सुभाष चौक पर कुछ मिनटों के लिए रुकी थी।

Similar News