गाजीपुर : 15 लाख की शराब बरामद, चुनाव में खपाने की थी तैयारी

Update: 2024-04-27 01:06 GMT

गाजीपुर पुलिस ने नंदगंज क्षेत्र में लगभग 15 लाख रुपये की अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण तथा कच्चा मटेरियल की मिश्रित और अपमिश्रित शराब शुक्रवार की शाम बरामद किया है। मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संभावना जाहिर की है कि शराब यहीं तैयार करके पैक की जाती थी, जिसे चुनाव में खपाने की तैयारी रही होगी। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

 

नंदगंज पुलिस और स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर नरायणपुर हाला गांव स्थित गोदाम में छापा मारा। जो मड़ई हाला निवासी डॉ. धनंजय यादव बताया जा रहा है। गोदाम से 240 पेटी में कुल 2800 बोतल, जिसकी कुल मात्रा 2150 लीटर और शराब बनाने के उपकरण के साथ कच्चा मटेरियल बरामद हुआ।

 

मौके से धनेश कुमार निवासी भवानीपुर और रामाशीष यादव निवासी मड़ई हाला को गिरफ्तार किया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ज्ञानेंद्र के मुताबिक बरामद शराब की कीमत 15 लाख रुपये है। ज्यादा संभावना जताई जा रही है कि शराब यही तैयार करके पैक की जाती रही होगी। फिलहाल, इसकी जांच की जा रही है।

Similar News