नगर पंचायत घोसिया सभागार में मासिक बैठक संपन्न

Update: 2019-02-27 13:08 GMT

भदोहीं:औराई क्षेत्र के नगर पंचायत घोसिया सभागार में मासिक बैठक रजियानुमान के अध्यक्षता में गहमागहमी के साथ संपन्न हुआ।

बैठक में गोपाल साव का तालाब,राम रहीम पार्क,वार्ड नं 12 में स्थित गड़ही का सुन्दरी करण सर्व सम्मति से स्वीकृत किया गया।

स्वकर निर्धारण हेतु सभासदों द्वारा नागरिकों को फार्म बितरित करने का प्रस्ताव पारित हुआ।

नगर अध्यक्षा द्वारा समस्त कर्मचारियों को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाया गया और कहा गया कि जिस कर्मचारी के कार्य में शिकायत मिली तो उसे कार्यमुक्त करते हुए उसका वेतन रोक दिया जायेगा।

नगर को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक नगरवासियों को डस्टबीन बाल्टी उपलब्ध कराया गया।

नगर पंचायत के गंदा पानी का नाली निकासी हेतु करोड़ो रूपये बजट खर्च करके बारिस होने से पूर्व नगर को डूबने की समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।

स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत गिंला-सूखा कूड़ा निस्तारण हेतु दो अदद टाटा एस गाड़ी नगर अध्यक्षा रजियानुमान के द्वारा हरी झंडी दिखाकर नगर के लिए रवाना किया गया।

महिला सभासदों के अनुपस्थित होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अतुल सिंह,वरिष्ठ लिपिक जिलेदार सिंह,संतोष कुमार,वंशनारायण यादव,सुनील,हैदर अली सभासद अवधेश कुमार यादव,काजू,मेराज अली,राजू प्रजापति आदि सभासद उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट:विष्णु दुबे औराई भदोहीं

Similar News