दहेज़युक्त शादी कार्यक्रमों के बहिष्कार करने का निर्णय

Update: 2019-02-01 14:48 GMT

मुरादाबाद कुंदरकी । क्षेत्र के ग्राम डींगरपुर में दहेज विरोधी मंच की बैठक में दहेज लेने देना पूरी तरह प्रतिबंधित करने व दहेज़युक्त शादी कार्यक्रमों के बहिष्कार करने का निर्णय लेते हुए पूरी तरह दहेज़ मुक्ति का संकल्प लिया गया।

बैठक में मंच का दायरा प्रत्येक गांव तक फैलाने, दहेज़ रहित शादी के लिए तैयार लड़के लड़कियों का पंजीकरण मंच में करने तथा बेटे की शादी में दहेज नहीं लेने वाले सरपरस्तों को मंच की बैठकों में सम्मानित करने का निर्णय भी लिया गया।

डींगरपुर स्थित सेठ बुद्धा मार्केट में दहेज़ विरोधी मंच की बैठक में हाजी मुहम्मद उस्मान एडवोकेट ने भी इस सामाजिक बुराई को खत्म करने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि दहेज रूपी दानव ने अपनी जड़ों को इस तरह फैला रखा है जिससे पूरा समाज इसकी गिरफ्त में है और इसकी वजह से अनगिनत बुराईयां और अपराध बढ़ने से समाज का नैतिक पतन भी हुआ है।उन्होंने यह भी कहा कि दहेज़ के ज़रिए शादी शादी नहीं बल्कि सौदेबाज़ी है जिसे सभ्यता और नैतिकता की कसौटी पर अच्छा काम नहीं माना जा सकता है।दहेज़ मांगना भीख से बदतर होने के बावजूद लालच में इसे पसंद कर लिया जाता है।

खास कर उलेमा हज़रात ने इस्लामी तरीके से सस्ते निकाह राइज करने और इस नासूर की शक़्ल इख़्तियार कर चुके दहेज़ की लानत को खत्म करना आज के दौर ज़रूरत और जेहाद करार दिया।

मंच की बैठक में इस बात का भी निर्णय लिया गया कि वह इसके लिए एक जन आंदोलन बनाकर काम करेंगे और सोशल मीडिया के साथ साथ गांव गांव जाकर भी लोगों को समझाये है।

मंच के माध्यम से शिब्ली फरीदी कुंदरकी व फरमान मिल्की ने अपनी शादी में दहेज ना लेने का ऐलान कर दूसरों से भी उदाहरण बनने की बात कहते हुए जागरूकता अभियान तेज करने का संकल्प दोहराया।उनके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार मोहसिन पाशा ने अपने बेटे की शादी में दहेज ना लेने की बात कही।

इस अवसर पर कारी जुल्फिकार हुसैन, डॉक्टर मोहम्मद जावेद, मोहसिन पाशा, अहमद रजा एडवोकेट, हाजी मोहम्मद उस्मान , मोहम्मद जान तुर्की, मोहम्मद कमाल, मौलाना आबिद रजा, मोहम्मद जमाल, मौलाना हारुन नइमी , कारी जब्बार हुसैन, साहिल अशरफी, बाबू प्रधान, जुबेर प्रधान, आमिर प्रधान ,प्रमुख कमरुल, मसरूर हसन, एमके सैफी भारती, आरिफ हुसैन आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद रेहान एडवोकेट और आभार डॉक्टर बी एस मिल्की ने व्यक्त किया ।...... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News