आवारा पशुओं से परेशान हो किसानों ने अस्पताल परिसर में बंद कर खुद करने लगे चारे-पानी की ब्यवस्था।

Update: 2019-01-12 15:31 GMT

उन्नाव।ब्लॉक बिछिया के अंतर्गत न्याय पंचायत कोरारी के भूमभुवार गाव में ग्रामीणों ने आवारा घूम रही गायों से अपनी फसलें बचाने के लिए गयो के लिए एक अस्थाई बाड़ा बनाकर उसमे दर्जनों गए बाँध कर खुद ग्रामीण 10 दिनों उनकी सेवा पानी करने में लगे हुए है।सरकार के निर्देश के बाद भी अभी तक इस गाँव के आसपास जिला प्रशासन द्वारा कोई गौ आश्रय स्थल नही बनाया गया है।।ग्रामीणों की माने तो अब उनके पास इतनी ब्यवस्था नही की दर्जनों गायों को और चारे की ब्यवस्था कर सके।।इस पर जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है जिससे सरकार की मनसा पूरी हो और गायों को आश्रय के साथ साथ चारा पानी की ब्यवस्था हो सके।

Similar News