कुशीनगर लोक सभा सीट का सियासी समीकरण,क्या जातिय समीकरण बनायेगा रोमांचक मुकाबला

Update: 2024-04-30 05:34 GMT

क्षेत्र का विकास और नेता का पहचान बनेगा बड़ा मुददा, बंद चीनी मिल गन्ना किसानो के मुख्य मुद्दे

पार्टी प्रत्याशीयो में भाजपा से बिजय कुमार दूबे दूसरी बार उम्मीदवार है तोINDIA गठबंधन का साझा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह पिंटू को प्रत्याशी बनाया गया है इसके साथ राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से पूर्वमंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या मैदान में ताल ठोक रहे है बसपा प्रत्याशी अभी घोषित नहीं

भगवन्त यादव

कुशीनगर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने इसको लेकर अपनी तैयारियां भी तेज कर दी है। उत्तर प्रदेश की एक अहम लोकसभा सीट कुशीनगर भी मानी जाती है, तो चलिए आज आपको इस सीट का पूरा सियासी गणित समझाते हैं।नेता अपनी कामयाबी का श्रेय जातिय समीकरण का आधार मान रहे है

तो यहां के गन्ना किसानो की बंद पड़ी चीनी मिलें समय से पेराई न होने केेे कारण परेशानी का सबब बनी हुई है

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों ने इस सीट के लिए अपनी अहम तैयारियां की हैं।

जो सपा

INDIAगठबंधन सपा भाजपा बसपा के पार्टी वोट बैंक पर भरोसा है तो उम्मीदवार अपने जातिय समीकरण व अपनी पहचान पर भी भरोसा जता रहे है ऐसा माननाहै

लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव नतीजों की बात करें तो बीजेपी को इस सीट पर करीब 57 प्रतिशत वोट मिले थे। बीजेपी नेता विजय कुमार दुबे आसानी से जीत गए थे। उन्होंने सपा नेता एनपी कुशवाह को हाराय था। तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी रतनजीत प्रताप नारायण सिंह रहे थे।

कुशीनगर लोकसभा सीट 2019 के नतीजे

1 बीजेपी विजय कुमार दुबे 597,039 जीत

2 एसपी एनपी कुशवाह 2,59,479 हार

3 कांग्रेस रतनजीत प्रताप नारायण सिंह 1,46,151 हार

2014 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो बीजेपी ने इस सीट से मोदी लहर में बड़ी जीत दर्ज की थी। पार्टी ने ब्राह्मण प्रत्याशी राजेश पांडे को टिकट दिया था और उन्होंने 38 प्रतिशत वोट हासिल किए थे। कांग्रेस नेता रतनजीत सिंह तीसरे नंबर पर थे। बसपा नेता संगम मिश्रा तीसरे नंबर पर थे।

कुशीनगर लोकसभा सीट 2014 के नतीजे

1 बीजेपी राजेश पांडे 370,051 जीत

2 कांग्रेस रतनजीत प्रताप नारायण सिंह 2,84,511 हार

3 बीएसपी डॉ संगम मिश्रा 1,32,881 हार

2009 के लोकसभा चुनाव नतीजे की चर्चा करें तो इस सीट पर यूपीए सरकार के दौरान रतनजीत प्रताप नारायण सिंह कांग्रेस के टिकट पर जीत कर आए थे। उन्होंने 30 प्रतिशत वोट हासिल किए थे। दूसरे नंबर पर बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और बीजेपी नेता विजय कुमार दुबे तीसरे नंबर पर थे।

कुशीनगर लोकसभा सीट 2009 के नतीजे

पार्टी प्रत्याशी वोट नतीजा

1 कांग्रेस रतनजीत प्रताप नारायण सिंह 223,954 जीत

2 बीएसपी स्वामी प्रसाद मौर्य 2,02,860 हार

3 बीजेपी विजय कुमार दुबे 1,62,189 हार

कुशीनगर का जातीय समीकरण

कुशीनगर लोकसभा में सियासी समीकरण का जिक्र करें तो यहां 5 विधानसभा सीट हैं। जो कि पडरौना विधानसभा, कसया विधानसभा, खड्डा विधानसभा, रामकोला विधानसभा और हाटा विधानसभा हैं। ।

तथा 1447ग्राम सभायेंहै

इस लोक सभा में कुल मतदाताओ की संख्या 1761564 लाख है जिसमें पुरूष 807695 व महिला मतदाताओ की संख्या 953729 है

बात जातीय समीकरण की करें तो यह क्षेत्र ब्राह्मण, यादव, मुस्लिम और कुशवाहा बहुल माना जाता है। यहां अनुसूचित जाति के 15 प्रतिशत, मुस्लिम 14 प्रतिशत, कुशवाहा (कुर्मी) 13 प्रतिशत, ब्राम्हण 11 प्रतिशत, सैंथवार 12 प्रतिशत, वैश्य 10 प्रतिशत, यादव-8 प्रतिशत के लगभग है

Similar News