सपाइयों ने साइकिल ट्रैक की रेलिंग को फिर किया हरा, सपा युवजन सभा के जिला अध्यक्ष ने विरोध जताया

Update: 2019-01-02 10:44 GMT

प्रयागराज : कुंभ की तैयारियों को लेकर पीडब्ल्यूडी द्वारा कानपुर रोड पर साइकिल ट्रैक की रेलिंग का रंग भगवा किए जाने से खफा सपाइयों ने उसका रंग फिर बदल दिया है। आजाद पार्क के सामने रेलिंग का रंग भगवा से हरा कर दिया है। सपाइयों ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा बनवाए गए साइकिल ट्रैक का रंग बदलने पर प्रदेश सरकार की आलोचना की है।

पूर्व सीएम अखिलेश ने बनवाया था साइकिल ट्रैक

दो वर्ष पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शहर में कानपुर रोड और लाला लाजपत मार्ग पर साइकिल ट्रैक बनवाया था, ताकि लोग साइकिलिंग करके स्वास्थ्य लाभ ले सकें। मगर आज तक इस साइकिल ट्रैक का उद्देश्य पूरा नहीं हो पाया है। जब कभी कानपुर रोड पर जाम लगता है तो मोटरसाइकिल वाले साइकिल ट्रैक से होकर अपनी गाड़ी निकालते हैं। बाकी समय ट्रैक का कोई सदुपयोग नहीं हो पाता है।

पीडब्ल्यूडी ने साइकिल ट्रैक का रंग बदला था

पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी ने कानपुर रोड की साइकिल ट्रैक की रेलिंग को हरे से भगवा रंग में बदल दिया था। तब से सपाई खफा थे। समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष संदीप यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आजाद पार्क के सामने साइकिल ट्रैक की रेलिंग को दोबारा से हरा रंग कर दिया है। अब सड़क की तरफ की रेलिंग का रंग हरा, पीछे की रेलिंग का रंग भगवा दिखाई दे रहा है। आजाद पार्क में प्रतिदिन हजारों लोग चंद्रशेखर आजाद की प्रतिभा को देखने जाते हैं। पार्क से बाहर निकलते ही, उनकी निगाह रेलिंग पर पड़ जाती है। गेट के सामने ही रेलिंग हरे रंग में है। बाकी जगह भगवा रंग चमक रहा है।


समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष संदीप यादव का कहना है कि योगी सरकार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कामों को अपना नाम देने में लगी है। इसलिए रेलिंग को भी भगवा कर दिया गया, ताकि लोग को यह दिखाई दे कि यह काम भी कुंभ के मद््देनजर हुआ है। समाजवादी पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। रेलिंग का रंग दोबारा हरा करते वक्त युवजन सभा के सचिव अरुण यादव, जसकरन यादव, सौरभ बाबा, विनीत सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Similar News