मुरादाबाद बिलारी कोतवाली में गोकशी नियंत्रण को लेकर आयोजित की गई बैठक

Update: 2018-12-08 09:10 GMT

बिलारी। कोतवाली प्रांगण में गोकशी नियंत्रण को लेकर शासनादेश पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के कुरैशीयों को एकत्रित कर संभ्रांत लोगों को भी आमंत्रित किया गया। कोतवाली प्रभारी ने सभी को कड़े निर्देश दिए।

शनिवार को आयोजित गोष्ठी में कोतवाली प्रभारी कमरुल हसन खान ने बोलते हुए कहा कि बुलंदशहर की घटना के बाद प्रदेश सरकार का कड़ा रुख है। सरकार का कहना है कि गोकशी पर नियंत्रण होना चाहिए। इसी को लेकर क्षेत्र के सभी मांस कारोबारियों को आमंत्रित किया गया है, अगर कोई भी गोकशी करता पाया जाएगा तो उस पर रासुका लगेगी। इसके अलावा गंभीर धाराओं में उस पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। इसी के चलते गोकशी करने से बचें। अगर गांव में या क्षेत्र में कोई गोकशी कर रहा है या गोवंशीय पशु का वध कर रहा है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान क्षेत्र के गांव थांवला, मोहम्मद इब्राहिमपुर, तेवर खास आदि गांवों के कसाई यों के अलावा ग्राम प्रधान, चौकीदार आदि मौजूद रहे।.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News