थाने के लॉकअप में सेल्फी लेते 25 हजार के इनामी छात्रनेता की फोटो वायरल

Update: 2018-12-08 01:06 GMT

प्रयागराज : 25 हजार के इनामी सीएमपी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अजीत यादव की गिरफ्तारी के बाद सिविल लाइंस थाने के लॉकअप में सेल्फी लेने का मामला चर्चा में आ गया है। भाजपा नेता राणा यशवंत प्रताप सिंह ने एसएसपी नितिन तिवारी से शिकायत की है कि उन पर हमले का आरोपित विकास सिंह सम्राट भी लॉकअप में सेल्फी लेते दिख रहा है। ऐसे में मामले की जांच शुरू हो गई है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को एसटीएफ और सिविल लाइंस की पुलिस ने 25 हजार के इनामी छात्रनेता अजीत यादव को गिरफ्तार किया था। अजीत यादव पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद अजीत को सिविल लाइंस थाने लाया गया। इस दौरान वहां पर छात्रों का मजमा लग गया। आरोप है कि तमाम छात्र लॉकअप में आराम से अजीत को चाय और नाश्ता कराते हुए सेल्फी लेते रहे।

इस संबंध में भाजपा नेता राणा यशवंत ने पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की थी। अब राणा यशवंत ने एक फोटो वायरल की है। उसमें छात्र अजीत यादव के साथ सेल्फी ले रहे हैं। राणा ने अफसरों से शिकायत की है कि सेल्फी लेने वाला कैंट थाने में दर्ज मुकदमे में आरोपित है। बता दें कि तीस मई 2016 को कैंट इलाके में राणा यशवंत पर फायङ्क्षरग हुई थी। उसमें अजीत यादव समेत कई आरोपित हैं। राणा का आरोप है कि आरोपित विकास सिंह सम्राट लॉकअप में सेल्फी लेते दिख रहा है।

Similar News