चौकाघाट पंपिंग स्‍टेशन के पास मेन होल में गिरे चाचा भतीजे, राहत बचाव कार्य जारी

Update: 2018-11-10 11:30 GMT

वाराणसी । दीनापुर सीवर ट्रीटमेंट प्‍लांट के चेतगंज थाना क्षेत्र स्थित वरुणा नदी के पास चौकाघाट क्षेत्र में बन रहे पंपिंग स्‍टेशन के पास शनिवार दाेपहर बाद दो लोग डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे की सूचना एनडीआरएफ टीम को दी गई तो मौके पर पहुंची टीम दाेनों को निकालने के लिए जुट गई।

दरअसल दीनापुर एसटीपी के लिए यहां से गंदा पानी भेजा जाना था और एसटीपी का प्रधानमंत्री को उद्घाटन करना था। इसी तैयारी के क्रम में भभुआ निवासी चाचा और भतीजा दोनों ही मेन होल में काम करने उतरे हुए थे। इस दौरान अचानक दोनों ही मजदूर मेनहोल में गिर गए जिसके बाद हडकंप मच गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से निकालने की कोशिश की मगर असफल रहे। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को राहत और बचाव कार्य के लिए बुलाया गया। हालांकि काफी देर बीतने की वजह से अंदेशा है कि दोनों की ही मौत हो चुकी है। हालांकि टीम अब भी राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।

Similar News