हिंदू देवताओं पर अापत्तिजनक टिप्पणी करने पर मुसलमान युवक ने कराया मुकदमा

Update: 2018-11-09 08:45 GMT

बरेली । अभी तक आपने अपने-अपने धर्मों के खिलाफ अापत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए तमाम लोगों को देखा होगा। यह पहला मौका है जब एक मुसलमान युवक ने हिंदू भगवान पर अशोभनीय पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

बाकरगंज मुहल्ले के रहने वाले अफरोज अली ने किला थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि अनिल कुमार दास ने अपनी फेसबुक आइडी पर भगवान श्रीराम और हनुमान के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया है। जबकि भगवान राम सभी के लिए पुरुषोत्तम माने जाते हैं। अफरोज ने इस कृत्य को देशद्रोह बताते हुए कहा कि इससे देश की शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। अफरोज ने बताया कि बीती छह नवंबर को वह फेसबुक चला रहे थे। इसी दौरान दो-तीन पोस्ट उनकी आइडी पर आए। इनमें एक अनिल कुमार दास ने 11 सितंबर को किया है, दूसरा 12 अक्टूबर को। पुलिस ने आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि किसी खुराफाती ने फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर यह पोस्ट किए हैं। इधर, अफरोज ने बताया कि जब उन्होंने अपने समाज के कुछ लोगों को बताया तो उन्होंने कहा कि मामला दूसरे धर्म का है, उसमें हस्तक्षेप करना उचित नहीं होगा। अफरोज ने उनसे कह दिया कि गलत तो गलत है चाहे किसी भी धर्म के बारे में हो। इससे देश, समाज और भाईचारा टूटता है।  

Similar News