बारिश से मकान ढहा, हादसा टला

Update: 2018-07-27 09:57 GMT

मुरादाबाद बिलारी के विचोला कुंदरकी गांव में शुक्रवार की सवेरे 5:00 बजे किसान ओमपाल सिंह का मकान वर्षा के कारण भरभराकर गिर गया संयोग से उस समय मकान में कोई सदस्य नहीं था बगल वाले घर में पशुओं को चारा डालने गए थे बताया कि ईट की दीवार है सीमेंट की बजाय गारे से बनी थी घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई इसमें कोई घायल नहीं है.... रिपोर्ट. वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News