राजधानी में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक जारी बारिश ने खस्ताहाल हो चुके भवनों और इमारतों को भारी नुकसान पहुंचाया है। गुरुवार को शाहदतगंज थाना क्षेत्र के कश्मीरी मोहल्ले में ऐसी ही एक दो मंजिला इमारत अचानक भर-भराकर गिर गई। घर के सभी सदस्य उस वक्त मकान के पीछे वाले हिस्से में थे, जिससे इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मकान गिरने की सूचना क्षेत्र में फैलते ही अफरातफरी मच गई।
सूचना मिलते ही नगर निगम कर्मचारियों के साथ पुलिस व राहत बचाव कार्य टीम मौके पर पहुंची और मलबे को हटाना शुरू कर दिया। शाहदतगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के वक्त घर के धवस्त हुए हिस्से में किसी भी व्यक्ति के मौजूद न होने से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि घर में रहने वाले लोगों के सामान का नुकसान हुआ। इसका आकलन किया जा रहा है।