रंगदारी न देने पर दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, DGP ने एसओ को किया सस्पेंड

Update: 2018-07-26 05:10 GMT

प्रतापगढ़.  बुधवार की रात बाइक सवार दो बदमाशों ने दुकान में घुसकर दो सगे व्यापारी भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे गुस्साएं लोगों ने इलाहाबाद-फैजाबाद राजमार्ग जाम कर दिया है। वहीं डीजीपी के निर्देश पर कोहड़ौर एसओ नरेंद्र कुमार नागर को सस्पेंड कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, जिले के कोहड़ौर थाने से सटे बाजार में श्याम सुन्दर जायसवाल और उसके भाई श्याम लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। वे सीमेंट व्यवसायी थे। कोहड़ौर बाजार में उनकी सरिया सीमेंट व रेता की दुकान है। बुधवार को देर शाम लगभग 8:00 बजे एक अपाची बाइक से सवार मुंह में गमछा बांधकर दो युवक आए और दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे दोनों भाइयों को गोली मार दी और इसके बाद आरोपी फरार हो गए। गंभीर अवस्था में दोनों भाइयों को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें घोषित कर दिया।

भय बस लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। गोली मारने के बाद दोनों बदमाश थाने के सामने से चिलबिला की ओर फरार हो लिए। घटना से व्यापारियों में दहशत बनी हुई है।

दोनों से मांगी गई थी रंगदारी

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सीमेंट व सरिया व्यापारी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही थी। जिसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

Similar News