बिजली विभाग ने विशेष शिविर लगाकर राजस्व वसूली तथा शिकायतों का समाधान किया

Update: 2018-07-22 10:53 GMT

मुरादाबाद बिलारी : बिजली महकमा रविवार के दिन भी सक्रिय दिखाई दिया ब्लॉक बिलारी के सबसे बड़ी आबादी वाले गांव रुस्तम नगर सहसपुर में मोहम्मद आलम के जन सेवा केंद्र पर विशेष शिविर लगाकर राजस्व वसूली की गई कई उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान किया गया

एसडीओ गौरव कुमार ने पुराने जर्जर वंश के बिल का भी निरीक्षण किया उपभोक्ताओं को बताया किस शहर के पुराने के बदले जाने का एस्टीमेट भेजा जा चुका है जो स्वीकृत होते ही बदलवा दिया जाएगा इस अवसर पर जेईई शुभम पांडे उपखंड लिपिक चंदन बिष्ट पंकज कुमार रवि अवस्थी लाइनमैन हरि सिंह शंकर आदि द्वारा भी सहयोग किया मोबीन इदरीसी रईस अहमद राशिद हुसैन जुल्फिकार मुजफ्फर हुसैन इदरीश ठेकेदार आदि ने समस्या रखी जिनका समाधान किया गया.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद



Similar News