कालका से हावड़ा जा रही कालका मेल की जनरल बोगी में एक दंपती कालका से कोडरमा जा रहा था। शुक्रवार की रात करीब सवा नौ बजे ट्रेन मुगलसराय से रवाना हुई। इसी बीच लगभग एक दर्जन युवकों ने जनरल बोगी में सवार महिला से छेड़खानी शुरू कर दी। पति ने विरोध किया तो उसे धक्का देते हुए गेट तक ले आए अौर चंदौली से पहले मटकुट्टा क्रासिंग के पास चलती ट्रेन से नीचे गिरा दिया। ट्रेन की रफ्तार कम होने के कारण पति को केवल पीठ पर ही थोड़ी चोट लगी। कुछ लोगों के सहयोग से पति तत्काल मुगलसराय जीआरपी थाने पहुंचा अौर घटना की सूचना दी।
मुगलसराय जीआरपी ने ट्रेन की लोकेशन पता की अौर बिहार की जीआरपी के सहयोग से उसकी पत्नी को भभुआ में उतार लिया गया।
भभुआ जीआरपी के अनुसार महिला ने अपने साथ किसी तरह की घटना से इनकार किया। उसके अनुसार पति अपने आप ट्रेन से गिर गया था। देर रात तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। जीआरपी इंस्पेक्टर आरके सिंह के अनुसार पति-पत्नी का बयान अलग-अलग है। इसलिए पूरा मामला संदेहास्पद लग रहा है। ऐसी आशंका है कि नशे में पति गिर गया हो।