बहराइच।मीडिया जगत (प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया) के सिपाही ''पत्रकार'' के विरूद्ध दर्ज झूठे मुकदमे को वापस लिये जाने एवं मानदेय समेत मूलभूत व आवश्यक सुविधाओं को निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने हेतु राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित मांगपत्र प्रेषित किये जाने हेतु राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन, बहराइच ने जिलाध्यक्ष राम गोपाल गुप्ता व महामंत्री अनुराग गुप्ता के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव से उनके कार्यालय पर मुलाकात कर 9 सूत्रीय मांगपत्र सौपा। जिस पर डीएम ने उक्त मांगपत्र को शीघ्र राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को प्रेषित करने की बात कही एवं स्वयं के स्तर से आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। मीडिया जगत (प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया) के सिपाही जब कभी भी समाज मे अपराध करने वाले भू-माफिया, गुण्डो, भ्रष्ट अधिकारी व अन्य के खिलाफ न्याय व सच्चाई की आवाज बुलन्द करते है तो पत्रकार के विरूद्ध झूठा मुकदमा दर्ज/गिरफ्तार कराकर उसकी आवाज को बन्द करने की कोशिश की जाती है और ऐसे में पत्रकार न्याय पाने के लिए दर-दर भटकता है और अपराधी अपने धनबल व बाहुबल के जोर पर खुलेआम घूमता है। संगठन के प्रदेश स्तरीय निर्देशन व अनुभवी पत्रकार साथियों की प्रेरणा के प्रेरित होकर आज जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव से उनके कार्यालय पर मुलाकात की और महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित 9 सूत्रीय मांगपत्र उन्हे सौंपा। डीएम को ज्ञापन हस्तगत कराने के दौरान पत्रकारो ने कहा कि अपराध व अपराधियो के खिलाफ आवाज बुलन्द करने पर पत्रकार को विभिन्न प्रकार की धमकियों व जोखिमो से जूझना पड़ता है। साथ ही समाज को न्याय व सत्यता से अवगत कराने के दौरान अपने जीवन को दांव पर लगाने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। सत्यता को उजागर करने के दौरान अन्याय से लड़ने और दैनिक जीवन-यापन हेतु अथक प्रयास के उपरान्त भी हम सभी को उचित सम्मान व मानदेय प्राप्त नही होता है। मांगपत्र हस्तगत करने के दौरान डीएम माला श्रीवास्तव ने उपस्थित पत्रकार बन्धुओं को आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही उनके मांगपत्र को महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को प्रेषित करेंगी। साथ ही पत्रकारो के न्याय हेतु हरसंभव प्रयास करेंगी। डीएम को ज्ञापन सौपनें के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा, प्रदेश सचिव जतिन यज्ञसैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता, मंत्री सुनील सोनी, कोषाध्यक्ष परितोष वर्मा, सचिव जगत मलिक, नगर मंत्री राकेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी सुमित कुमार गुप्ता, राम गोपाल शुक्ला, संतोष कुमार मिश्रा, राज कुमार, उदय मिश्रा, विनीष पाण्डेय, रामजीत शुक्ल, सत्यपाल द्विवेदी, रोहित शर्मा सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।