वाराणसी में मंगलवार को बसपा के मंडल कार्यकर्ता सम्मलेन में शिरकत करने आए मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी युवाओं के आकर्षण का केंद्र रहे। जब वो पुराने सर्किट हाउस पहुंचे तो मीडिया के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। अगला लोकसभा चुनाव, मुन्ना बजरंगी की हत्या और अपने पिता की सुरक्षा पर बात की। पुराने सर्किट हाउस में अब्बास ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि अंसारी परिवार का प्रत्येक सदस्य मायावती के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में जुटा है।
वहीं, बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद जेल में बंद मुख्तार अंसारी की जान के खतरे के सवाल पर कहा कि जिंदगी और मौत अल्लाह के हाथ में है। जिस दिन मौत लिखी होगी आएगी। इसलिए इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा।