मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, 3 गिरफ्तार

Update: 2018-06-25 05:01 GMT

नोयडा : रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस ने एनकाउंटर के बाद 2 बदमाशों को धर दबोचा है, जबकि 3 बदमाश मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गए. पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से पूर्व में बिजलीघर पर तैनात गार्ड से लूटी बंदूक, 32 बोर की पिस्टल, एक जेन स्टीलो कार के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

पुलिस के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-20 पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एसओजी टीम को सूचना मिली की बदमाश दिल्ली के अशोक नगर इलाके में वारदात के बाद नोएडा आ रहे है. तभी एक कार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. कार सवार लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी. जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा. इनके 3 साथी मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गए.

घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सेक्टर 20 कोतवाली इंचार्ज मनीष सक्सेना ने बताया कि इन बदमाशों के कब्जे से पूर्व में बिजलीघर पर तैनात गार्ड लूटी बंदूक, 32 बोर की पिस्टल, जिंदा कारतूस और कार बरामद किए हैं. फरार बदमाशों के लिए कॉम्बिंग की जा रही है. उन्हें जल्दी गिरफ्तार कर किया जाएगा.

Similar News