यूपी विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी का चेहरा हो सकते हैं। केन्द्रीय शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू का बयान इसकी पुष्टि करता है। अखिलेश यादव के लिए वेंकैया की तारीफ का क्या मतलब है? अखिलेश कह भी चुके हैं कि वे दशहरे के दिन रावण मारेंगे और खुशियां बांटेंगे। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद गुरुवार को लखनऊ में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
सेना ने मारे भिखारी
डा. मसूद ने भारत द्वारा कि गए सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने सेना के 18 जवान मार दिए जबकि इन्होंने कुछ भिखारी मारे हैं। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें कैसे पता कि भिखारी मारे गए तो बैकफुट पर आए मसूद कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।