मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को अपने गृह जिले इटावा में थे। यहां उन्होंने विकास से जुड़ी कई अहम योजनाओं का लोकार्पण किया। सीएम ने सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि सैफई जैसा तरणताल अब प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी बनेगा।
यूपी सरकार देगी ढेर सारी नौकरियां
बीते 4 अक्टूबर को कानपुर मेट्रो परियोजना के शिलान्यास के दौरान उमड़ी भीड़ से सीएम गदगद दिखे। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार आने वाले दिनों में ढेर सारी नौकरियां निकालने वाली है। अदालत ने कई नौकरियों पर रोक लगा रखी है लेकिन हम अपने मिशन में लगे रहेंगे।