आईपीएल और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों के लिए राजधानी में 20 अक्तूबर तक स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। मैदान के अलावा दर्शकों के बैठने, पवेलियन का सिविल वर्क पूरा कर चुकी निर्माता कंपनी को अब एलडीए की तरफ से यह डेडलाइन दी गई है।
सोमवार को वीसी डॉ. अनूप यादव ने सीजी सिटी में चल रहे कामों की समीक्षा की। वीसी को बताया गया कि नवंबर केअंत तक स्टेडियम केवल एक हिस्से को छोड़कर पूरा कर लिया जाएगा। इस वीसी ने कहा, काम तेज करने की जरूरत है।
जल्द स्टेडियम को मैच खेलने के लिए तैयार किया जाए। ग्राउंड में घास लगाने के अलावा पिच भी बनाई जा चुकी हैं। ऐसे में अब निर्माता कंपनी इकाना स्पोर्ट्स सिटी प्राइवेट लिमिटेड अब दर्शकों के बैठने के लिए सीटें लगाने का काम पूरा करे। साथ ही खिलाड़ियों के लिए पवेलियन में सुविधाएं भी विकसित की जाएं। इसके बाद ए-ब्लॉक में स्पोर्ट्स अकादमी और दूसरे अधूरे कामों को तैयार करा लिया जाए।
जल्द स्टेडियम को मैच खेलने के लिए तैयार किया जाए। ग्राउंड में घास लगाने के अलावा पिच भी बनाई जा चुकी हैं। ऐसे में अब निर्माता कंपनी इकाना स्पोर्ट्स सिटी प्राइवेट लिमिटेड अब दर्शकों के बैठने के लिए सीटें लगाने का काम पूरा करे। साथ ही खिलाड़ियों के लिए पवेलियन में सुविधाएं भी विकसित की जाएं। इसके बाद ए-ब्लॉक में स्पोर्ट्स अकादमी और दूसरे अधूरे कामों को तैयार करा लिया जाए।