उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता टेस्ट 2016 (टीईटी-2016) के लिए विज्ञप्ति सोमवार शाम को जारी कर दी गई. इच्छुक उम्मीदवार बुधवार दोपहर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, जबकि ई-चालान से अवेदान शुल्क 6 अक्टूबर से जमा होंगे. इस बार टीईटी का एग्जाम 19 दिसम्बर को होगा.
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 24 अक्टूबर शाम 6 बजे तक है. अवदान शुल्क 28 अक्टूबर तक जमा होगा. इसी दिन शाम 6 बजे तक पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्रों को जमा किया जाएगा.
आवेदन पत्रों में हुई त्रुटी को संशोधित करने की समयावधि 3 नवम्बर से 7 नवम्बर रखी गई है.
आवेदक ऑफिसियल वेबसाइट www.uptet.co.in पर लाग इन कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा उपरोक्त वेबसाइट पर टीईटी से संबंधी सभी जानकारियां उपलब्ध हैं.