पीसीएफ सभापति आदित्य यादव ने महाराजा अग्रसेन जयंती और नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पीसीएफ सभापति आदित्य यादव ने अग्रसेन जयंती एवम नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
अपने शुभकामना संदेश में श्री यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सदा ही मातृशक्ति का सम्मान करने की गौरवमयी परम्परा है। नवरात्रि का पर्व इसी मातृशक्ति की आराधना की प्रेरणा देता है। महाराजा अग्रसेन ने अपने शासनकाल में समाज के सभी वर्गां के कल्याण के लिए कार्य किया। महाराजा अग्रसेन का बन्धुत्व तथा सद्भाव का संदेश वर्तमान समय में और अधिक प्रासंगिक है।