सर्जिकल स्ट्राइक पर शहीद की पत्नी ने कहा- कलेजा ठंडा हुआ

Update: 2016-09-29 10:34 GMT
पटनाः उरी हमले के बाज भारतीय सेना की ओर से पाक अधिकृत कश्मीर में की गई सर्जिकल स्ट्राइक की खबर के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है। सेना के सर्जिकल स्ट्राइक की सूचना पर उरी में शहीद हुए बिहार के गया के सैनिक सुनील की पत्नी किरण की आंखों से आंसू निकल आए। उन्हाेंने कहा कि कलेजा ठंडा करने वाली सूचना मिली है लेकिन यह कार्रवाई पहले होती तो दुश्मन को सीख पहले ही मिल गई होती। बेटी आरती ने कहा.. वहीं, शहीद सुनील की बेटी आरती ने भी कहा कि दुश्मन को जवाब मिलेगा तो वह फिर हमारी ओर देखने की हिम्मत नहीं करेगा। लोगों ने केंद्र के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसके किए की सजा दी जाए। राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में जैसे ही हमले की सूचना पहुंची लोगों में इस बारे में और ज्यादा जानकारी की उत्सुकता देखी गई।

Similar News