राहुल गांधी के रोड शो के दौरान एसपीजी और स्थानीय नेताओं के बीच मारपीट

Update: 2016-09-28 09:03 GMT

'देवरिया से दिल्‍ली' किसान यात्रा लेकर निकले राहुल गांधी बुधवार को बरेली पहुंचे. यहां राहुल के रोड शो के दौरान उनकी सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडोज और स्थानीय नेताओं के बीच जमकर मारपीट हुई.

दरअसल जब राहुल का रोड शो बारा बाजार पहुंचा तो स्थानीय कांग्रेस नेता अमजद सलीम उन्हें माला पहनाने के लिए गाड़ी की तरफ बढ़े. जिसके बाद एसपीजी के जवानों ने उन्हें रोका. इसी पर सलीम और उनके समर्थकों की एसपीजी जवानों के बीच झड़प के बाद मारपीट शुरू हो गई. यह सब राहुल गांधी के आंखों के सामने होता रहा.

इससे पहले राहुल गांधी रोहिलखंड यूनिवर्सिटी में स्‍टूडेंट्स से मुलाकात की और उनके साथ फोटोज भी खिंचवाई. राहुल ने पंजाबी सत्संग सभा गुरुद्वारे, धोपेश्‍वर नाथ मंदिर और दरगाह-ए-आला हजरत पर भी मत्‍था टेका.

बता दें, बरेली के बाद राहुल रामपुर जाएंगे. आज की 91 किमी की यात्रा में वे 1 रोड शो 1 खाट सभा और 10 से ज्‍यादा मीटिंग्‍स करेंगे.

Similar News