बसपा सुप्रीमो मायावती रविवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से मुखातिब थीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केरल के कोझीकोण में की गई जनसभा पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहीं थीं।सवाल जवाब के सिलसिले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के उन्हें बुआ न कहने संबंधी बयान से जुड़े सवाल पर भड़क गईं।
यह सवाल सुनते ही उनका पारा चढ़ गया। मायावती ने पत्रकार को नसीहत देते हुए कहा कि वह बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।मायावती ने कहा पत्रकार से कहा कि अपना भी समय बर्बाद कर रहा है और हमारा भी करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि उसे देश के प्रति तनिक भी लगाव नहीं है।