मुझे शिवपाल प्रदेश अध्यक्ष पद पर मंजूर, नेताजी को तंग मत करो

Update: 2016-09-17 07:49 GMT
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दोबारा पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे कार्यकर्ताओं को अखिलेश ने संदेश देकर शांत कराने की कोशिश की है कि शिवपाल यादव ही समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे।
अखिलेश ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को परेशान करने की कोशिश ना करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पद पर शिवपाल यादव उन्हें मंजूर हैं। इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को फोन किया और कहा कि अपने समर्थकों को मेरे घर से हटाओ।
अखिलेश और डिंपल यादव के समर्थन मे नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ता सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के लखनऊ स्थित घर का घेराव करने पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को मुलायम आवास की तरफ बढ़ने से रोका। मुलायम सिंह से मिलने जा रहे शिवपाल यादव का काफिला भी अखिलेश समर्थकों ने रोक लिया। अखिलेश समर्थकों की सुरक्षाकर्मियों से झड़प और धक्का-मुक्की भी हुई।
गौरतलब है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच समझौता होने के एक दिन बाद ही मामला उस वक्त फिर से गर्मा गया जब शनिवार सुबह हजारों की संख्या में युवा सपा कार्यकर्ता अखिलेश और डिंपल के समर्थन में नारेबाजी करते हुए लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पहुंचे।

Similar News