लखनऊ पहुंचते ही एयरपोर्ट गूंजा, श‌िवपाल तुम संघर्ष करो...

Update: 2016-09-16 01:14 GMT

यूपी सपा के अध्यक्ष बनने के बाद श‌िवपाल यादव पहली बार लखनऊ आए तो उनके स्वागत में अमौसी एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जुटी। उनके लखनऊ पहुंचने से पहले ही कार्यकर्ता और अफसर एयपोर्ट पर जुटने लगे। श‌िवपाल के बाहर आते ही ‌ज‌िंदाबाद और संघर्ष करो के नारों से एयरपोर्ट गूंज उठा।बता दें क‌ि  सोमवार और मंगलवार को पार्टी में भारी उठा-पटक के बाद श‌िवपाल यादव बुधवार सुबह मुलायम स‌िंह से म‌िलने द‌िल्ली गए थे। कई घंटे चली मीट‌िंग के बाद उन्होंने कहा क‌ि नेताजी ने मुझे पार्टी का अध्यक्ष बनाया है। मैं इस पद पर बना रहूंगा और पार्टी के ‌लिए काम करता रहूंगा।वहीं, उन्होंने ये भी कहा था क‌ि सीएम अख‌िलेश के साथ मेरा कोई मनमुटाव नहीं है। 

Similar News