अंबेडकर पर आजम की टिप्पणी से बवाल, भाजपाइयों पर बरसीं लाठियां

Update: 2016-09-09 02:42 GMT

अंबेडकर पर यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खां की टिप्पणी से बवाल हो गया है। बुधवार को भाजपाइयों ने आजम की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली। आजम खां ने बाबा साहब के बारे में कहा था कि मूर्तियों में उनकी उठी हुई उंगली का मतलब है कि ये प्लॉट तो हमारा है ही वो वाला भी हमारा है। इस पर भाजपाइयों ने आजम का विरोध करते हुए इसे बाबा साहब व दलितों का अपमान बताया था। प्रतीकात्मक शव पर गुस्सा निकालते हुए भाजपाइयों ने इसे लातों से रौंदा और नारेबाजी की। पुलिस ने उन्हें नियं‌त्रित करने की कोशिश की तो संघर्ष शुरू हो गया।

हालात संभालने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। ‌पुलिस ने लाठियां भांजी। लाठीचार्ज में कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए।

Similar News