इलाहाबाद में डेंगू से तीन और की मौत, अब भी बेपरवाह बना है सरकारी अमला!

Update: 2016-09-09 01:25 GMT

इलाहाबाद: संगम के शहर इलाहाबाद में डेंगू का डंक मारने वाले मच्छर अब लोगों की जान लेने पर आमादा हो गए हैं. यहां डेंगू की चपेट में आने से बीते चौबीस घंटों में तीन और लोगों की मौत हो गई है. इन तीन मौतों के साथ ही इलाहाबाद में डेंगू से मरने वालों की तादात अब बढ़कर चार हो गई है. इसके अलावा सौ के करीब लोग अलग-अलग अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. डेंगू की रोकथाम के लिए अब तक किये गए सरकारी इंतजाम नाकाफी साबित हुए हैं. न तो कहीं साफ़-सफाई के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं और न ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव हो रहा है.

                        

24 घंटे में तीन की मौत


Similar News