आईपीएस अमिताभ ठाकुर को डेंगू, विधानसभा अध्यक्ष भी भर्ती

Update: 2016-09-06 11:19 GMT
डेंगू से मौतें थमने का नाम नहीं ले रहीं सोमवार को लखनऊ में डेंगू से तीन और मौतें हो गईं।वहीं आईपीएस अमिताभ ठाकुर भी डेंगू की चपेट में आ गए। सोमवार को उनके खून की जांच रिपोर्ट में एनएस-1 एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर ने बताया कि लखनऊ नगर निगम इसके लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार है। 

विराम खंड पांच स्थित आवास के सामने रेलवे लाइन से सटे इलाके में भारी मात्रा में कूड़ा फेंका जाता है। सफाई नहीं हो रही है।

बता दें क‌ि लखनऊ में दो पुलिसवालों की पहले ही डेंगू से मौत हो चुकी है। एसएसपी अभियोजन कार्यालय में तैनात दरोगा अनिल कुमार पांडेय (55) और भूतनाथ चौकी इंचार्ज केजी शुक्ला की बीते दिनों डेंगू से मौत हो चुकी है। 


विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय को बुखार की शिकायत की बाद डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार शाम को उन्हें लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें जांच के बाद भर्तीकर लिया गया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार उनकी जांच की जा रही है। 

Similar News