यूपी सरकार के खिलाफ विवादित बयान देने वाले आईएएस अधिकारी अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक उन्होंने एक पत्रकारवार्ता के दौरान कहा था, मेरे पास 60-70 लाख रुपये होते तो मैं भी डीएम होता है।
राष्ट्रीय एकीकरण विभाग में सचिव अशोक कुमार बस्ती में संचालित सरकारी योजनाओं की हकीकत जानने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर आए थे।
खबरों के मुताबिक उन्होंने मीडिया के सामने भड़ास निकलाते हुए कहा था कि जिले में डीएम के पद पर तैनाती के लिए बाकायदा रेट तय है। जो रेट नहीं देता है उसे मुख्यालय पर ड्यूटी बजानी पड़ती है।
शनिवार को उन्होंने पत्रकारों के सामने ये बयान दिया था जिसके वायरल होते ही दोपहर बाद उनको सस्पेंड कर दिया गया।