बिल्डर महेश अग्रवाल के 17 ठिकानों पर ITRaid

Update: 2016-09-01 13:16 GMT
लखनऊ-बिल्डर महेश अग्रवाल के 17 ठिकानों पर ITRaid, आयकर विभाग के डिप्टी डॉयरेक्टर का बयान-ऋषिता बिल्डर के 15 ठिकानो पर जांच कार्यवाही पूरी लखनऊ और कोलकाता के 1-1 ठिकानों पर चल रही जांच,लखनऊ में बिल्डर के 8, कोलकाता के 5 ठिकानों पर छापा नोएडा में 1,दिल्ली में 1, कानपुर में 1,वाराणसी में 1 जगह छापा,3 दिनों के छापे में करोड़ों रुपए की नकदी बरामद आयकर विभाग ने बिल्डर के 4 बैंक लॉकरों को किया है सील,ऋषिता बिल्डर पर करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप ऋषिता बिल्डर ने कारोबार में हवाला और ब्लैकमनी लगायी,आयकर विभाग ने छापे में 10 बेनामी कम्पनियों का हुआ खुलासा आयकर विभाग के कई चौंकाने वाले दस्तावेज मिले,आयकर विभाग को कई बेनामी सम्पत्तियों के दस्तावेज़ बरामद बिल्डर के कम्प्यूटर, लैपटॉप और बोगस शेयर बरामद,ऋषिता बिल्डर पर तीसरे दिन भी आयकर की कार्रवाई जारी दोनों बेटे समीर और सुधीर अग्रवाल के ठिकानों पर जाँच पूरी,1000 करोड़ से अधिक का बड़ा बिल्डर है ऋषिता

Similar News